देश के सबसे पुराने औद्योगिक घरानों में एक टाटा समुह को ग्लोबल कंपनी बनानेे वाले देश के दिग्गज उद्योगपति रतन नवल टाटा का आज 84वां जन्मदिन है । टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 में गुजरात के सूरत में हुआ था । रतन टाटा, टाटा सन्स के अवकाश प्राप्त चेयरमैन हैं । 1991 में रतन टाटा को टाटा सन्स का चेयरमैन बनाया गया । रतन टाटा चेयरमैन पद पर रहते हुए दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों का अधिग्रहण किया जिसमें टाटा टी द्वारा टैट्ले का अधिग्रहण, टाटा मोटर्स ने जैगुवार, लैंड रोवर का, टाटा स्टील ने कोरस का अधिग्रहण किया। रतन टाटा के कार्यकाल में इन कंपनियों के अधिग्रहण के बाद टाटा सन्स ग्लोबल कंपनी बन गई।
रतन टाटा का सबसे बड़ा सपना था कि वह समान्य लोगों के लिए कार के सपने को कैसा पूरा करें। इसके लिए उन्होंने 2008 में लखटकिया कार नैनो लॉच की । रतन टाटा का सबसे बड़ा सपना तब पूरा हुआ जब टाटा समुह ने एयर इंडिया की बोली लगा कर साल 2021 में अधिग्रहण कर लिया।
अपनी उम्र के 75 साल पूरे होने पर रतन टाटा ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और सायरस मिस्त्री को नया चेयरमैन नियुक्त किया । कुछ समय बाद विवादों के चलते मिस्त्री को इस पद से हटा दिया गया और एन चन्द्रशेखर को 2017 में नया चेयरमैन बनाया गया।
(6)