शाहपुर। कांगड़ा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने केंद्र की यूपीए सरकार व प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार पर एक साथ हमला बोला । उन्होंने रोड़ शो के बाद शाहपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि अगर वीरभद्र सिंह अच्छे प्रशासक होते तो उनसे केन्द्र सरकार में मंत्री पद नहीं छीना जाता। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर देश की कमान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के हाथ में आती है तो वह प्रदेश में सड़कों के विकास के साथ रेल लाइनें बिछाने के काम को प्राथमिकता देंगे।
शांता कुमार ने कहा कि देश ने यूपीए के दो कार्यकालों में बुहत कुछ सहा है और बहुत कुछ सह रहे हैं लेकिन अब आप लोगों को फैसला करना है की आप बदलाव चाहते हैं या नहीं। केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लागाते हुए शांता कुमार ने कहा कि बीते दस साल का समय बहुत खराब बीता है और देश को पूरी दुनिया में बदनाम होना पड़ा है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया और कहा कि महिलाएं आज सुरक्षित नहीं हैं और उन्हें घर से निकलने में डर लगता है।
इस मौके पर कांग्रेस पर चौतरफा हमला बोलते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सोनिया गांधी पर देश को भऱष्टाचार और बदहाली की तरफ धकेलने का आरोप लगया। केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार ने देश की जनता को मंहगाई की आग में झोंका है। उन्होंने कहा कि सरहद पर शहीदों के सर काट लिए जाते हैं लेकिन केन्द्र की सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है।
सत्ती ने सोनिया के विदेशी मूल का होने का मुद्दा भी उठाया और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला तेज करते हुए कहा कि वह देश की दशा क्या सुधारेंगी अगर उन्हें दिल्ली के चांदनी चौक पर उतार दिया जाए तो वह घर का रास्ता भूल जाएंगी।
सत्ती ने हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश में भी अब घोटालों का बरसात लगी हुई है। इस दौरान उन्होंने चुट्की लेते हुए कहा कि कौन सा स्कूटर है जो दस टन सेबों की ढुलाई कर सकता है।
स्थानीय विधायक सरवीन चौधरी भी जनसभा में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र में भाजपा सरकार आती है तो इससे देश के साथ.साथ प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास और सड़कों की दशा को सुधारने के लिए काफी प्रयास किए हैं।
शाहपुर से अजय कुमार व गौरव मंडयाल की रिपोर्ट
फोटो-अजय कुमार व गौरव मंडयाल
(0)