शिमला। हार्डकोर आरएसएस की पृष्ठभूमि व तिब्बत मामलों पर जाने माने विशेषज्ञ कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविदयालय शाहपुर के कुलपति पद का कार्यभार संभाल लिया है।
कुलपति का कार्यभार देख रहे प्रोफेसर योगेंद्र वर्मा ने आज उनके विवि पुहंचने पर स्वागत किया केंद्र की मोदी सरकार ने योगेंद्र वर्मा को कुलपति नहीे बनाया। कुलदीप चंद अग्निहोत्री आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं में से एक है।संभ्ावत: उनकी ये पृष्ठभूमि उनके इस विवि केकुलपति बनने मेंमददगार साबित हुईहै। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले है और उन्होंने एक लंबे समय तक हिमाचल में काम किया है।
उन्होंने विवि पहुंचने के बाद विवि में एक बैठक की।केंद्रीय विवि की बिल्डिंग देहरा में खुले या धर्मशाला में इस मामले पर हिमाचल भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही राजनीति के बी उनकी भूमिका महत्वपूर्एा होगी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्याकाल में इस विवि की कक्षाएं देहरा व धर्मशाला के बजाय शाहपुर में शुरू करवाई थी। शाहपुर धूमल की करीबी भाजपा नेत्री सरवीण चौधरी का चुनाव क्षेत्र है। जबकि देहरा धूमल के करीबी विधायक व रिश्तेदार रविंद्र रवि का चुनाव क्षेत्र है।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर इस विवि को देहरा में खोलने का एलान कर चुके है तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इसे धर्मशाला खोलने का एलान कर रहे है।ऐसे में कुलदीप चंद अग्निहोत्री की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व अग्निहोत्री के बीच एक जमाने आंतरिक तौर पर खूब तनातनी चली थी।पूर्व धूमल सरकार में अग्निहोत्री को प्रदेशा विवि में तैनाती दी गई थी। लेकिन बाद जब प्रदेश में सरकार बदली और वीरभद्र सिंह सीएम बने तो उन्होंने इन तैनातियों पर जांच बैठा दी थी। ऐसे में अग्निहोत्री इस्तीफा देकर चले गए थे।
वो धर्मशाला में विवि केरीजनल सेंटर में तैनात थे।
(0)