नई दिल्ली। तहलका के नामी पत्रकार औरआम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण और उनके पिता पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को लपेट लिया। उनहोंने दिल्ली में मीडिया से कहा कि धूमल ने प्रशांत भूषण को मुफ्त में 15 एकड़ का टी प्लांट दे दिया।
पालमपुर में स्थित प्रशांत भूषण की इस जमीन को लेकर हिमाचल प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार ने विजीलेंस जांच करवाई थी और इस आवंटन को गैर कानूनी ठहरा कर जमीन को सरकार में शामिल करवा दिया था।अब येमामला अदालत में है।प्रशांत भूषण ने वीबीएस रिश्वत मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट मेंजनहित याचिका दायर कर रखी है।भूषण ने इस याचिका के अलावा एक और अर्जी दाखिल कर वीरभद्र सिंह को वक्कामूला चंद्रशेखर से मिली रकम व उनकी आयकर रिटर्न के मामले को भी दिल्ली हाईकोर्ट के नोटिस में लाया था।
इन सारे तथ्यों को धुूमल के छोटे बेटे अरुण धूमल पिछले दो सालों लगातार मीडिया में उछाले हुए।खेतान ने सवाल उठाया कि शांति भूषण और प्रशांत भूषण के पास इन दिनों जो 5से 7 सौ करोड़ की संपति है क्यों वो पीआईएल इंडस्ट्री चलाकर कमाई है।प्रशांत भूषण ने बीते रोज आशीष खेतान पर पेड न्यूज लिखने का आरोप लगाया था।इससे तिलमिलाए खेतान ने भूषण और उनके परिवार पर ये पलटवार किया है।उन्होंन भूषण परिवार के पास देश में जगह जगह संपतियां एकत्रित करने का आरोप भी लगाया और कहा कि मायावती ने इस परिवार को दो प्लाट दिए थे।खेतान ने कहा कि भूषण परिवार ने आम आदमी को छेड़ा है,वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं।ऐसे में अब आम आदमी पार्टी और बागियों के बीच खुल कर जंग शुरू हो गई है।
(0)