शिमला।हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव पी मित्रा के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है।वो अब सात मई को सचिवालय में दोबारा चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार संभाला लेंगे।मित्रा का 12अप्रैल को पीजीआई में सब डयूरेल हैमरेज का आपरेशन हुआ था।
उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 21 दिन का रेस्ट बताया था। पीजीआई से छुटटी मिलने के बाद वो दिल्ली अपने घर चले गए थे।
मित्रा ने फोन पर बताया कि वोअब ठीक है और सात मई को ज्वाइन कर रहे है। उनके बीमार हो जाने पर सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत चौधरी को मुख्य सचिव का कार्यभार सौंप दिया है। इससे पहले सचिवालय में मुख्य सचिव की कुर्सी को झटकने के लिए आईएएस अफसरों के बीच जमकर लॉबिंग हुई थी। लेकिन सरकार ने विनीत चौधरी को अतिरिक्त कार्यभार देकर इस लॉबिंग के खेल को खत्म कर दिया है।
उनके दोबारा ज्वाइन करने की सूचना से कई अफसरों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है।मित्रा 1978 बैच के आईएएस अफसर है और मई 2016 में रिटायर हो जाने है।
(2)