कांगड़ा। केंद्रीय विवि शाहपुर में आज अर्थ डे मनाया गया।इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण को बचाने को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर तरह -तरह के प्रोग्राम आयोजित किए गए।इस मौके पर छात्रों ने गांव में फैली गंदगी पर नाटक,स्किट के जरिए व्यंग्य कसा।नाटक में दिखाया गया कि गंदगी की वजह से गांव में रिश्ते तक टूट सकते है।नाटक के जरिए गंगा में पूजा पाठ व चमड़ा उदयोग के जरिएफैल रही गंदगी को भी दर्शाया गया।स्कूल ऑफ अर्थ एंड इनवायरनमेंट साइंसेंस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
अर्थ डे पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की झलक देंखें इन तस्वीरों के जरिए-:
(0)