शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को रिज मैदान से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत ये वाहन पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा का संदेश देंगे, विशेषकर शिमला-कालका-परवाणु उच्च मार्ग पर सड़क सुरक्षा व सुरक्षित ड्राईविंग बारे जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों और चिन्हों के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित लिखित सामग्री भी वितरित की गई।मुख्यमंत्री ने कहा कि रैली से लोगों में सड़क यातायात के बारे में जागरूकता आएगी और हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में विशेषकर सड़क यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी बारे जागरूक होंगे।
मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत 1.40 करोड़ रुपये की लागत से चार आधुनिक फायर टैंडर भी लोगों को समर्पित किए। ये फायर टैंडर आधुनिक यंत्रों से सुसज्ज्ति है। इन्हें सिरमौर जिला के पावंटा साहिब, चम्बा जिला के बनीखेत, छोटा शिमला अग्निशमन केन्द्र तथा कांगड़ा जिला के धर्मशाला अग्निशमन केन्द्रों में स्थापित किए जाएगा। उन्होंने कहा कि इन टैंडरों से अब प्रदेश में इस प्रकार के टैंडरों की संख्या 125 हो गई है।
पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक यातायात पर्यटक तथा रेलवे जहूर एच.जैदी, उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी भूपाल सिंह चौहान, पुलिस व अग्निशमन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
(0)