शिमला।वरिष्ठ पत्रकार वेपा राव संग प्रसिद्ध गीतकार, कवि, लेखक एवं फिल्म निर्माता गुलजार ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके निवास हाॅलीलाॅज में भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री व गुलजार के मध्य पर्यावरण व अन्य मामलों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने गुलजार को प्रदेश की वन नीति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हरे पेड़ के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है और प्रदेश को प्लास्टिकमुक्त बनाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए पगों से गुलजार प्रभावित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री को पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित पुस्तकें भी भेंट की तथा कहा कि इन पुस्तकों में कविताओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहयोग मिल सकता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुलजार को पारम्परिक हिमाचल टोपी व शाॅल से सम्मानित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वेपाराव भी गुलजार के साथ उपस्थित थे।
(1)