शिमला। मोदी सरकार ने आर एन मिश्र को केंद्र व हिमाचल सरकार के संयुक्त उपक्रम सतलुज जल विदयुत निगम लिमिटेड का चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।वह एसजेवीएनएल में निदेशक सिविल है।वह इस पद के साथ ये जिम्मेदारी निभाएंगे।ये जानकारी एसएजेवीएनएल के अपर महाप्रबंधक कारपोरेट संचार विजय शर्मा के हवाले से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।
यह पद पूर्व चेयरमैन आरपी सिंह की सेवानिवृत्ति से रिक्त पड़ा था , जो 31 दिसंबर 2014 को रिटायर हो गए थे। मिश्रा ने 21 मई , 2010 को निदेशक;सिविल के रूप में एसजेवीएन को ज्वाइन किया था । एसजेवीएन में ज्वाईनिंग से पूर्व मिश्र एनएचपीसी में कार्यकारी निदेशक थे।
इनके पास विद्युत क्षेत्र में लगभग 35 वर्षों का अनुभव है । इनके पास योजना , परियोजना मूल्यांकन, जल विद्युत परियोजनाओं से संबंधित पर्यावरणीय मामलों, परियोजना निगरानी , संविदा प्रबंधन तथा बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन संबंधी वृहद अनुभव है।
मिश्र ने एमएनएनआईटी इलाहाबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीई तथा आईआईटी , दिल्ली से एममटेक की है । उन्होंने इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से प्रबंधन में डिग्री भी की है ।
(0)