हमीरपुर ।धर्मशाला के एक वकील विनय शर्मा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की संपतियों की जांच कराने की मांग पर धूमल ने बुधवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी विजीलेंस को चुनौती दी कि वो सीबीआई तो क्या अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई से उनकी संपति की जांच करा लें।धूमल हमीरपुर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने साथ ही कहा कि उनके व उनके परिवार के खिलाफ झूठी शिकायतें करने वाले व्यक्ति को जांच पूरी होने के बाद बख्शा नहीं जाएगा।
धूमल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग में दिए शपथपत्र में जो संपति उन्होंने दिखाई है उसके अलावा उनके पास कोई संपति नहीं है। उन्होंने वीरभद्र सिंह सरकार से कहा कि वो इस मामले की जांच लोकायुक्त के सुपुर्द कर दे।नेताओं और अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त ही जांच कर सकता है।
कर दें। धूमल ने कहा कि उनकी समझ में ये नहीं आ रहा है कि विजीलेंस को ये कहां से पता चला कि देश के भिन्न भिन्न भागों में उनकी संपति है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि वो इस संपति की पहचान करे और इसे जबत कर लें।
याद रहे कि धूमल की संपतियों का मामला सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और मोती लाल बोहरा ने 2003 के विधानसभा चुनावों के दौरान सोलन के बड़ोग में एक संवाददाता सम्मेलन में उछाला था। इस चुनाव में भाजपा चुनाव हार गई थी। कांग्रेस ने इन संपतियों को हर चुनाव रैली मुददा बनाया था। बाद में धूमल ने आनंदशर्मा,मोती लाल बोहरा और अमरेंद्र सिंह पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था। इस मामले में अमरेंद्र सिंह व धूमल के बीच दोस्ताना हो गया है। मोतीलाल बोहरा और आनंद शर्मा के खिलाफ मामला चालू है।
इसके बाद पूर्व आईपीएस व वीरभद्र सिंह के लाडले अफसर भूपेंद्र सिंह थिंड ने धूमल की संपतियों की लंबी फेहरिस्त लोकायुकत को जांच के लिए दी थी। इस बीच थिंड की मौत हो गई। मामला लोकायुक्त में चला ही नहीं। अब धर्मशाला के वकील विनय शर्मा ने धूमल की संपतियों को एक बार फिर उछाल दिया है। धूमल व उनके बेटे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और अरुण धूमल वीरभद्र सिंह व उनके परिवार की संपतियों को लेकर सीबीआई जांच की मांग व उनके इस्तीफे की मांग करते रहे है। वीरभद्र सिंह की संपतियों का मामला सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचाया हुआ है।मामले की आगामी सुनवाई 29 जनरवरी को होनी है।धूमल व वीरभ्द्र सिंह की संपतियों के उछलने से अब ये मामले दिलचस्प हो गए है।बताते है धूमल की संपतियों का मामला उछलने से भाजपा के दो बड़े नेता शांता कुमार और 2017 के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री पद के दावेदार व मोदी केबिनेट में मंत्री जगत प्रकाश नडडा खुश बताए जा रहे है।
(0)