शिमला। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री के अधीन NHAI के आवासीय इंजीनियर को प्रदेश विजीलेंस ब्यूरो ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया हैं। दिवांशु कुमार नाम का यह आवासीय इंजीनियर कुल्लू के भुंतर में तैनात था।
ब्यूरो मुख्यालय में एसपी अंजुम आरा के मुताबिक शिकायत कर्ता ने इस इंजीनियर को फोरलेन के लिए रास्ते बनाने के लिए 19 नवबर 2023 को आवेदन दिया था। यह आवेदन अभी भी दिवांशु कुमार के पास लंबित हैं।
इस बीच दिवांशु कुमार ने फोरलेन तक रास्ता देने के लिए अनापति प्रमाणपत्र देने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर दी। दिवांशु ने शिकायत कर्ता को 50 हजार रुपए भुतर में सब्जी मंडी के करीब आने को कहा।
इसकी जानकरी ब्यूरो को दी गई और ब्यूरो ने इंस्पेक्टर राम नाथ छापा मार दिया और दिवांशु कुमार से रिश्वत की पचास हजार रुपए की ये रकम बरामद कर ली।ब्यूरो ने दिवांशु कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
साफ है कि प्रदेश के लोगों को सरकार बाबू कैसे लूट रहे हैं। इससे पहले बीते रोज बददी के मानपुरा के एसएचओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। उधर जयराम सरकार में रामपुर में खादय व आपूर्ति विभाग के एक इंस्पैक्टर ने आनी व रामपुर में अपना कार्यालय का काम कराने के लिए दो महिलाओं को रख लिया था । ये दोनों महिलाएं इस इंस्पैक्टर का काम देखती थी और इंस्पैक्टर अपनी बेगम की कुल्लू में आटा मिल चलाता हैं।
ये इंस्पैक्टर अभी विभाग में नौकरी कर रहा हैं। जबकि कायदे से इसे अब तक बर्खास्त कर देना चाहिए था।
(69)