शिमला। धर्मशाला के तपोवन में स्थित प्रदेश विधानसभा के गेट व दीवारों पर खालिस्तान के पोस्टर-बैनर चिपकाने के मामले से प्रदेश में हड़कंप मच गया है।इस मसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कायराना पूर्ण हरकत है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर किसी में दम है तो वह दिन के उजााले में इस तरह की हरकत करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में जल्द ही तमाम दोषियों को पकड़ा जाएगा व इसके पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।
उधर, इस मामले की जांच के लिए प्रदेश पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन कर दिया है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज सुबह पुलिस महानिरीक्षक खुफिया विभाग व सुरक्षा संतोष पटियाल के कमान में इस एसआइटी का गठन किया । एसआइटी में कांगड़ा के एएसपी पुनीत रघु, एसडीपीओ ज्वालीजी चंदर पाल, डीएसपी सीआइडी मंडी सुशांत शर्मा, एसडीपीओ ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा, धर्मशाला थाना के एसएचओ और पुलिस चौकी योल के प्रभारी को शामिल किया गया है।
कुंडू ने एसआइटी को निर्देश दिए है कि वह अन्य राज्यों व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से भी संपर्क करे ताकि यह पता चल सके कि इस मामले के पीछे अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय को तार तो नहीं जुड़ा है। कुंडू ने कहा कि एसआइटी पेशवराना तरीके से मामले की जांच कर इस मामले का भंडा फोड़ करेगी और दोषियों को तुरंत सलाखों के पीछे भजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मामले में धर्मशाला में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए,1353 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधर, इस मामले में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी ने जयराम सरकार को सुरक्षा के मसले पर कटघरे में खड़ा कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इसे जयराम सरकार की विफलता करार देते हुए इस मामले में दोषियों को तुरंत पकड़ने की मांग की है। उधर, आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक और संजय सिंह कहा कि जयराम ठाकुर अपनी विधनसभा की सुरक्षा नहीं कर सकते तो वह प्रदेश की सुरक्षा कैसे करेंगे। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया है जबकि जयराम सरकार के तमाम मंत्रियों ने इस मामले में दोषियों को तुरंत पककउ़ने की मांग की है।
(9)