शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत प्रोफेसर घनश्याम सिंह चैहान को विश्व ब्रेन पूल के लिए आमन्त्रित विज्ञानी के रुप में कोरियाग की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सोसाईटी द्वारा चयनित किया गया है। प्रो.चौहान यह कार्यभार 1 अगस्त को कोरियागण राज्य की ग्योंगसैंग स्थित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में रसायन एवं बायो कैमिकल इंजिनियरिंग विभाग में ग्रहण करेंगे।
इस अवधि के दौरान प्रो.चैहान नैनो फाईवर इलैक्ट्रो स्पन्न तैयार करने की परियोजना पर कार्य करेंगे जिसे लिथियम बैटरियों में प्रयोग किया जाएगा, जिसका प्रोद्योगिकी की रुप में बहुत अधिक महत्व है।
इससे पूर्व प्रो.चैहान युनेस्को के फैलो के रुप में चाल्र्स विश्वविद्यालय और प्राग्वे के प्रतिशिठित मैक्रो मौलिक्यूलर रसायन संस्थान में वर्ष 1990-91 में भी कार्य कर चुके हैं तथा कोरियन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फाउंडेशन में फैलो के रुप में वर्ष 2008 में भी कार्य कर चुके हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शोधकर्ता प्रो.चैहान ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पौलिमर मैटिरियल पर जन उपयोगी बेहतरीन शोध कार्य किया है जिसका भविष्य में पैलिमर विज्ञान को बहुत योगदान मिलेगा। प्रो.चैहान अब तक 24 पी.एच.डी. करवा चुके हैं तथा इनके लगभग 200 पेपर प्रतिष्ठित जरनलों में प्रकाशित हो चुके हैं।
कुलपति प्रो.ए.डी.एन.वाजपेयी ने प्रो.चैहान के चयन पर प्रसन्नता प्रकट की है और आशा व्यक्त की है कि इस प्रकार का शैक्षणिक आदान प्रदान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शोधात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
(0)