शिमला। राजधानी शिमला में फीस बढ़ोतरी, रुसा कुलपति के रवैये और छात्र संघ के चुनाव न कराने के खिलाफ अपना विरोध जताने एकत्रित हुए एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस का दावा है कि पहल एसएफआई के कार्यकर्ताओं की ओर से हुई।इस लाठीचार्ज में दर्जनों छात्र लहूलुहान हुए। लाठीचार्ज के बाद पुलिस की कार्रवाई रात तक चलती रही।
पुलिस के इस लाठीचार्ज में ये छात्र किस तरह लहूलुहान हुए देखें कैमरे की नजर से-:
(0)