शिमला। प्रदेश के जिला बिलासपुर के नैनादेवी विधनसभा हल्के में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन कर तैयार हो गइ्र सात सड़के उदघाटन के लिए तरस गई है। ये सड़1कें बन कर तैयार हो गई है। लेकिन इनका उदघाटन इसलिए नहीं किया जा रहा है क्योंकि कायदे से इनका उदघाटन सांसद को करना होता है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए इनके उदघाटन नहीं हो पा रहे हैा। कुछ इस तरह की मंशा भाजपा विधायक रणधीर शर्मा की ओर से पूछे गए सवाल में जाहिर हुई।
उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल किया कि प्रधानमंत्री संडक योजना के पूर्ण होने के बाद क्या इनका उदघाटन सांसद ही करते है। लेकिन सीएम की ओर से इसका सीधा जवाब नहीं दिया गया। सीएम ने कहा कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि उदघाटन किए वगैर सड़क पास नहीं हो सकती।
रणधीर शर्मा ने बार -बार कहा कि उनकेक पूरक सवाल का जवाब सीएम की ओर से नहीं दिया जा रहा है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा और रिखी राम कोंडल ने सवाल पूछा था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2013 सं 2015 तक कितनी सड़के स्वीकृत हुई है। प्रदेश में चारों सांसद भाजपा के हैं जबकि प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है।
मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि इस दौरान 241 सड़के मंजूर हुई और 532 करोड़ 4 लाख 99 हजार रुपए मंजूर हुए हैं। भाजपा विधायकों ने सवाल उठाए कि कई हलकों में पिछले दो सालों में एक भी सड़क मंजूर नहीं हुई।
(0)