शिमला। विधानसभा में आज स्थिति उस समय दिलचस्प हो गई जब भाजपा विधायक सुरेश भारदवाज ने मसला उठाया कि बीते रोज जब भाजपा विधायकों ने जब वॉकआउट किया तो मुख्यमंत्री ने पीछे से टिप्पणी की कि भाजपा विधायक जब वॉकआउट करते है तो वो डीए के हकदार नहींं होंगे। भारदवाज ने प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद ये मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणियों उचित नहीं हैं। मुख्यमंत्री टिप्पणियां करते है और वो अखबारों में छप जाती है। इस बीच सीएम सीट से कुछ बोलने के लिए उठे लेकिन फिर बैठ गए।
भारदवाज ने कहा कि वो काम करके गए और अपना विरोध जता कर वापस आ भी गए थे। इस पर सीएम ने कहा कि उन्होंने किसी भी अखबार वालें से ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि अखबार में क्या छपा है।
इस बीच नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल उठे और उन्होंने कहा कि आप हमेशा ही ऐसा कहते है कि मैंने नहीं कहा।वॉकआउट आप भी करते रहे है और हम भी करते है।जब कोई संतुष्ट नही होता तो वॉकआउट होता है।सीएम जब भी कोई टिप्पणी करते है तो वो अखबारों में छप जाती है।
धूमल ने कहा कि पहले जब भाजपा विधायकों ने हाउस का बहिष्कार किया था तो उन्होंने न हाजिरी लगाई थी और न ही डीए लिया था
(0)