धर्मशाला।सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल शाहपुर के वीसी फरकान कमार ने कहा है कि यूनिवर्सिटीजका काम डिग्रियों के बाजार खड़ा करना नहीं है,बल्कि ये संस्थान व्हावहारिक और अकादमिक ज्ञान मुहैया कराते ताकि स्टूडेंटस देश के जिम्मेदार नागरिक बने।
वीसी फरकान सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले फ्रेशर्स को शिक्षा का महत्व समझा रहे थे।सटूडेंटस से बातचीत करते हुए कहा कि संसाधनों की कमी लक्ष्य संधान में बाधक नहीं होनी चाहिए। सफलता लगन व समर्पण से ही हासिल की जा सकती है। नब्बे फीसद लोगों ने सफलता का माथा चुनौतियों का सामना करके ही चूमा है।एमए में आए फ्रेशर्स को विवि के विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो स्टूडेंटस को सोच समझ कर फैसले लेने के योग्य बनाए और वो अपने फैसलों के प्रति जिम्मेदार होना सीखे।
इस मौके पर प्रतिकुलपति योगेंद्र वर्मा ने कहा कि डिग्रियां तो संस्थानों व व्यवसाय में एंट्री पाने मात्र पासपोर्ट है।लेकिन ज्ञान से हम सोसायटी को बेहतर तरीके से समझ सकते है।डिग्रियां नौकरी के प्लेसमेंट का जरिया नहीं बल्कि ये जीवन में सही प्लेसमेंट का जरिया है।
इस मौके पर डीएस डब्ल्यू एच आर शर्मा ने स्टूडेंटस व बाकी फेकल्टी का आभार व्यक् त किया।
(0)