शिमला। रोहड़ू के बचछूंच में बौंद्रा देवता का कहर नेपाली डकैतों पर बरप गया है। इस मंदिर सेसे करोड़ों रुपयों की मूर्तियां मणियां व सोना चांदी लूटने वाले व चौकीदार की हत्या करने वाले तीन नेपालियों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस बौंद्रा देवता की मूर्तियों को वापस रोहड़ू ले आई है।फ अपने देवता की मूर्तियों को देख सथानीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा व वो खुशी व देवता की शक्ति को देखकर झूमने लगे।मूर्तियां लाने वाली पुलिस टीम का स्थानीय लोग ने जमकर स्वागत किया व एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर को इस मामले को इतनी जल्दी सुलझाने पर बधाई दी।
पुलिस का दावा है कि इन नेपालियों ने अंतराष्ट्रीय गिरोह खड़ा कर रखा है और ये दिल्ली के बाजार में किसी जौहरी के पास यहां से चोरी किए सामान को बेचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इनमें से तीन पकड़े गए है।
पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई सुराग मिलेंगे। नव नियुक्त पुलिस चीफ संजय कुमार की नियुक्ति पर शिमला पुलिस ने उन्हें तोहफा दे दिया है।डीजी संजय कुमार ने कहा कि तीन नेपाली पकड़े गए है।
इस मंदिर से करेड़ों रुपयों की संपति चोरी हो जाने के बाद पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर रखा था।/
रोहड़ू के एसडीपीओ अमर नाथ ने कहा कि पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है व कई खुलासे हो सकते है।
(1)