शिमला। जनसत्ता के कार्यकारी संपादक ओम थानवी ने कहा कि देश आज कठिन दौर से गुजर रहा है और भ्रष्टाचार व साम्प्रदायिकता दो मुख्य चुनौतियां देश के सामने हैं, जिन पर जुबानतो खूब चलती है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।उन्होंने लोक सभा चुनाव में मीडिया की भूमिका पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया वास्तविक मामलों पर चुप्पी साधे रहा, जबकि मीडिया को चुनाव प्रचार अभियान के तौर-तरीकों को सर्वाेच्च प्राथमिकता से उठाना चाहिए था। उनका कहना था कि अगर मीडिया समाज के मुद्दों को पूरी पारदर्शिता के साथ उजागर करने में विफल रहता है तो स्वयं मीडिया की पारदर्शिता पर ही सवाल खड़े होंगे।वह राजधानी शिमला में प्रेस दिवस पर आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए राष्ट्र व समाज हित सर्वोपरि होना चाहिए तथा मीडिया का यह कर्तव्य बनता है कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और शासन की खामियों को प्रमुखता से उठाएं जिसके लिए उन्हें किसी भी व्यक्ति के ओहदे की परवाह नहीं करनी चाहिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वेपा राव नेकहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस वास्तव में मीडिया के लोगों के लिए आत्म विवेचन करने भविष्य की रणनीति निर्धारित करने का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया एक सामाजिक हथियार है, जिसका प्रयोग समाज की बेहतरी के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजता के अधिकार व सार्वजनिक मामलों के बीच एक मामूली अंतर है, और यह आवश्सक है कि मीडिया आम आदमी को निजता के अधिकारों को ठेस पहुंचाए बिना अपना कार्य करे।
उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है, ऐसे में उच्च मूल्यों को बनाए रखने की जरूरत है और समुचित प्रशिक्षण के माध्यम से युवा पत्रकारों में सकारात्मक सोच पैदा करनी होगी ताकि वे अपने दायित्व का सही निर्वहन कर सकें।
इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा मीडिया को विशेष महत्व दिया है और पत्रकारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सरकार तत्पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मीडिया सामाजिक विषयों व आम लोगांे की समस्याओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
वीरभद्र सिंह राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा ‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिताः प्रेस की भूमिका’ विषय पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मीडिया की लोगों में जानगरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका है वहीं सरकार व जनता के बीच संवाद स्थापित करने में भी इसकी भूमिका अहम है।
इस मौके पर उद्योग तथा सूचना एवं जन समपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मीडिया लोगों व सरकार के बीच सेतु के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मीडिया के साथ हमेशा सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं और उनकी सभी जायज मांगों पर राज्य सरकार सहानुभूतिपूर्व विचार करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती आई और भविष्य में भी उन्हें भरपूर सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों तथा पत्रकारिता एवं जन संचार के विद्यार्थियों ने भाग लिया और मीडिया से सम्बन्धित मामलों व चुनौतियों पर बहुमूल्य सुझाव दिए।
निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क श्री राकेश शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किय।
(0)