शिमला।मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को यहां गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में भाग लेने वाले हिमाचल के 23 एनसीसी कैडेटस् को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल के एनसीसी कैडेटस् ने बड़ी संख्या में भाग लेकर एक नया इतिहास रचा है, और यह प्रदेश के लिये गौरव की बात है, और इससे प्रदेश का सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि संजौली कालेज की कैडेट रीना देवी ने राजपथ पर एनसीसी कन्याओं के दल का नेतृत्व किया। इसके अतिरिक्त, 26 जनवरी, 2015 को नई दिल्ली में परेड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में कैडेट भुवनेश्वरी, प्रवीण राठौर, शीतल, ममता कुमारी और कैडेट सौरभ रोहाल शामिल थे।
कैडेट बेबी शर्मा को सर्वश्रेष्ठ स्टिक अर्दली घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त, रितुजा कुलकर्णी ने घुड़सवारी प्रतियोगिता और उप-राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कमेन्टरी में स्वर्ण पदक हासिल किया। कैडेट शिवानी ने गार्ड-आॅफ-आॅनर ड्रिल में भाग लिया। कैडेट सुनिता देवी ने 28 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़ और उड़ीसा के संयुक्त दल का नेतृत्व किया। इस दल में कुमारी कृतिका, कुमारी शिवानी, बेबी शर्मा, शिवानी शर्मा, शिवानी, तेज राम, शुभम चैहान, शुभम कुमार ठाकुर और शम्मी राणा हिमाचल से थे। इसके अतिरिक्त, कैडेट अक्षय कुमार ने नौसेना शिपिंग माॅडल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला समूह कैडेटस् के अपार योगदान के बाद प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस बैनर-2015 चैम्पियन ट्राॅफी जीतने में सफलता प्राप्त हुई। वीरभद्र सिंह ने हिमाचली दल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में एनसीसी की शाखाएं होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण जमा दो विद्यालयों में भी एनसीसी शाखाएं आरम्भ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने पूर्णकालिक महिला अधिकारी कैप्टन सन्तोष कुमारी (सोलन महिला बटालियन), जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल तथा चण्डीगढ़ निदेशालय की राष्ट्रीय एकता जागरूकता कार्यक्रम की प्रभारी हैं, को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के लिए बधाई दी। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा रहे अन्यों सहित धर्मशाला से एसोशिऐट एनसीसी आॅफिसर पारस धीमान को भी मुबारकबाद दी।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश से कैडेटस् चयनित किए गए और इन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया, जबकि पिछले वर्ष राज्य से केवल एक छात्रा ने ही गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया था। उन्होंने कहा कि राज्य की लड़कियां खेलों व अन्य गतिविधियों में लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कैडेटस् को सम्मानित भी किया।
एनसीसी ग्रुप शिमला के कमांडर ब्रिगेडियर प्रदीप कौल (सेना मैडल), उप-कमांडर कर्नल एम.एस. आहलुवालिया, प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल अतुल चौधरी, कर्नल विरेन्द्र शर्मा और कर्नल आर.के. कदवान के अलावा कैडेटस् और उनके अभिभावक भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
(0)