शिमला । एसजेवीएन ने वित्तीय वर्ष 2014.15 के प्रथम नौ महीनों के दौरान कर बाद लाभ में 53.1प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित शुद्ध लाभ 969.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 1491.67 करोड़ रुपए हो गया है । निदेशक मंडल ने 63 पैसे प्रति इक्विटी शेयर ,प्रत्येक 10रुपए फेस वैल्यू का अंतरिम लाभांश भी घोषित किया है।
इतना ही नहीं कंपनी की कुल आय जहां एक ओर 1730.08 करोड़ रुपए से बढ़कर 2653.97 करोड़ रुपए तक पहुंचकर 53.40 बढ़ी हैृ वहीं दूसरी ओर कर पूर्व लाभ के 1180.64 करोड़ रुपए से 1833.81 करोड़ रुपए पर पहुंचने से इसमें 55.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।ऐसे में कंपनी का ईपीएस तिमाही के दौरान 2.34 रुपए से बढ़कर 3.61 रुपए हो गया है। कंपनी के इन वित्तीय परिणामों की घोषणा आज 5 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक के दौरान की गई ।
केन्द्रीय विद्युत विनियामक आयोग ने वर्ष 2009.14 की अवधि के लिए एनजेएचपीएस के लिए नए टैरिफ अनुमोदित किए हैं।जिसके मुताबिक एरियर्स के खाते में 571.25 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि भी सेल में जुड़ गई है ।
(0)