शिमला। महान स्वतंत्रता सेनानी वकांग्रेस नेता मौलाना अब्बुल कलाम आजाद की नाती व मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला हिमाचल प्रदेश की आगामी राज्यपाल होने जा रही है। भरोसेमंदसूत्रों के मुताबिक अगर कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ तो उनका राज्यपाल बनना तय मामना जा रहा है। 13 अप्रैल 1940 को मध्यप्रदेश के भ्ज्ञेपाल में जन्मी नजमा हेपतुल्ला 75 साल की होरही है।जिसकी वजह से मोदी सरकार के 75 साल से ज्यादा उम्र के मंत्री केबिनेट में न रखने के फार्मूले के तहत वह केबिनेट से बाहर हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा में मुस्लिम चेहरे को बनाए रखने के लिए मोदी सरकार ने उन्हें हिमाचल का राज्यपाल बनाकर भेजने का फैसला लगभग ले लिया है।लेकिन अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। सूत्रों की माने तो हेपतुल्ला 24जनवरी को बसंत पंचमी के दिन हिमाचल के राज्यपाल के पद की शपथ ले सकती है। इस तरह के संकेत केंद्र सरकार की ओर सेअनाधिकृत तौर पर प्रदेश सरकार को दिए गए है। हालांकि इस पद के लिए भाजपा के कई और लोग भी रेस में है।राज्यपाल को प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाएंगे।
प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल उर्मिल सिंह का कार्यकाल इसी महीने के चौथे सप्ता में समाप्त हो रहा है।बीच में भाजपा का एक धड़ा भाजपा के हिमाचल प्रभारी बलबीर पुंज को हिमाचल का राज्यपाल बनाने के लिए लॉबिंग कर रहा था।लेकिन हेपतुल्ला की उम्र 75 साल को पार कर रही है इसलिए उन्हें एडजस्ट करना जरूरी हो गया है।
(12)