शिमला।बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद कीदुर्गावाहिनी की ओर से हिमाचल में लवजिहाद व धर्मांतरण को लेकर किए गए दावोें को लेकर हिमाचल पुलिस के पास दर्ज मामले और इन मामलों की कहानी कुछ और ही कहानी बयांन कर रही है।
पुलिस ने विभिन्न जिलों में दर्ज मामलों की फेहरिस्त मीडिया को जारी की है।एडीजीपी लॉ एंड आर्डर संजय कुंडू कीओर से जारी इन मामलों की फेहरिस्त में कहागया है कि मंडी जिला में 24नवंबर 2014 को जोगेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के तहत एफआई आर नंबर198/14तजिस्टर की गई।इस मामले में साढ़े 17साल की लड़की की मां ने फोन पर बताया कि फिटर/मिस्त्री का काम करने वाला शबीर अहमद उसकी बेटी को उसकी सहमति के बिना शादी की मंशा से भगा के ले गया है। ये अब राजस्थान में रह रहा है।कुंडू ने कहा कि इस मामले की छानबीन करने के लिए एसआईटी गठित की गई। जांच के समय पता चला के शबीर जेएंडकेके पुंछ कारहने वाला है।मामले की जांच चल रही है।
चंबा जिला में सदर थाना के तहत एफआईआर नबंर 114/2014 के तहत मोहम्मदशाह उर्फ बबलू ने 16 साल की लड़की का अपहरणकर दिया।आरोपी को पकड़ लिया गया व मामला अदालत में हैं।
पुलिस स्टेशन किहार थाने में दर्ज एफआईआर 70/2013 में पुलिस ने कैंसलेशन रिपोर्ट फाइल कर दी हैक्योंकि दोनों व्यसक थे और दोनों ने बयान दिए कि इन दोनों ने शादी कर ली है व दोनेां खुश है।कोई अपहरण नहीं हुआ।
कांगड़ा जिला के पुलिस थाना ज्वालामुखी मेंदर्ज एफआईआर 73/2014 के तहत 19 साल के मसूद अहमद खान ने 16 साल की लड़की का अपहरण कर लिया।आरोपी को मई 2014 में ही पकड़ लिया और मामला अदालत में है।
कुंडू के मुताबिक कांगड़ा जिला में चार हिंदू लड़कों पर मुसलमान लड़कियों के अपहरण के केस दर्ज हुए है।
जिला कुल्लू में पुलिस थाना बरोह के तहत एफआईआर27/2014 दर्ज की गई।यहा से पटियाला का मुरसालीन एक लड़की का अपहरण कर ले गया। आरोपी भगौड़ा है लेकिन लड़की को ढूंढ कर उसके माता पिता को सौंप दिया है।एक मामला हिंदू लड़के के खिलाफ कुल्लू सदर थाने मेंदर्ज हैजहां पर एक हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की को भगा ले गया है।
जिला सिरमौर में 29 नवंबर 2014 को पुलिस स्टेशन राजबन में मामला रिपोर्ट हुआ कि एक लड़की गुम हो गई है।कुछ दिनों बाद पंजाब व हरियाणाहाईकोर्ट से निर्देश आए कि पूजा नाम की इस लड़की और याकूब को सुरक्षा दी जाए।दोनों ने शादी कर ली है। इस लड़की ने बयान दिया कि उसने याकुूब से शादी कर ली है और उसे उसके पिता व भाई से सुरक्षा दी जाए। ये दोनों हरियाणा में रह रहे है।
एडीजीपी कुंडू ने साफ कियाहिमाचल मे कोई भी बंगलादेशी नहीं रह रहा है और राज्य में जबरन धर्मातंरण को कोई भी मामला सामने नहीं आया है।ऐसे में वीएचपी की ओर से प्रदेश में लव जिहाद जैसे मसले कोह वा देना कई सवाल खड़े करता है।
उधर पुलिस ने मंडी में इएसआईसी अस्पताल की दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद केनरे लिखने केमामले में धारा 124ए,153ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।कुंडू ने कहा कि इस मामले में 80 मजदूरों से पूछताछ की गईऔर फारेसिंक नमूने एकत्रित किए गए है।जांच जारी है।जांच में सामने आया है कि पश्चिमी बंगाल के 55 मजदूर नगर पालिका मंडी में गारबेज एकत्रित करने का काम कर रहे थे।सभी वेतन न मिलनेकी वजह से 15 दिन पहले जिला छोड़ कर चले गए है।
उधर,मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में कहा कि मीडिया को राजद्रोह और लव जेहाद जैसे संवेदनशील मामलों की रिपोर्टिंग करते समय सावधान और सचेत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने ईएसआई मेडिकल काॅलेज, मण्डी के बाथरूम में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां लिखी हैं, जिनकी जांच एजेंसियों द्वारा छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ समाचार पत्रों ने इस मामले में गंभीरतापूर्वक सोच विचार किए बिना टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा कि लव जेहाद एक अलग मामला है, जिसे मीडिया द्वारा किसी संस्था के बहकावे में आकर आंवछित कवरेज दी जा रही है, जो मामले में एक भी नाम उपलब्ध नहीं करवा पाई है।
(1)