शिमला।पशुपालन विभाग के भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ज्यूरी में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत डाॅ. रामकृष्ण शर्मा को दिल्ली में ‘मदर टेरेसा सद्भावना अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह अर्वाउ उन्हें अचीवर्स एसोसिएशन फाॅर इकोनामिक रिसर्च एण्ड डवैलपमेंट की ओर से बीते दिनों प्रदान किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक डाॅ. रामकृष्ण शर्मा को यह अवार्ड राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक क्षेत्र में किए गए विशेष योगदान के लिए दिया गया है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं तथा ग्रामीण महिलाओं को डेयरी विकास से संबंधित व्यवसाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित तथा प्रशिक्षित किया है।
(0)