शिमला। नगर निगम भारत के कुछ चुनिंदा शहरो की तर्ज पर शिमला शहर पायलट स्तर पर फ्री वाई.फ़ाई शहर करने जा रहा है। शिमला शहर के आम नागरिकों सहित पर्यटको और कलाकारो को शिमला शहर मे 1 से 7 जून तक समर फेस्टिवल के दौरान फ्री वाई फ़ाई की सुविधा रहेगी ।वामपंथी नेता व नगर निगम के उप महापौर टिकेंद्र पंवर ने ये खुलासा किया।
उन्होने बताया कि शिमला शहर मे समर फेस्टिवल के दौरान शिमला के आम शहरी ही नही बल्कि देश और विदेश से आने वाले पर्यटको को ना सिर्फ़ ये हाई.टेक सुविधा देगा बल्कि ये निकट भविष्य मे शिमला के हाई टेक होने और शिमला के स्मार्ट सिटी बनने का द्योतक है
पंवर ने बताया कि शिमला शहर का ये फ्री वाई फ़ाई क्षेत्र शिमला के स्कैंडल पॉइंट से लेकर रिज स्थित चर्च तक फैला होगा और इसमे मुख्यतौर पदम देव परिसर, राज्य पुस्तकालय, एच पी एम सी स्टाल, आशियाना, गेयेटी, शिमलाका पुराना निगम भवन सहित पूरा माल रोड शामिल रहेगा। इन क्षेत्रों में लगे रूटर 150 मीटर के दायरे को कवर करेंगे और आम शिमला शहरी, और पर्यटक को ये सिर्फ़ वाई फ़ाई सुविधा से ही नही जोड़ेंगे बल्कि शिमला शहर के निकट भविषय मे हाई.टेक होने और शिमला के स्मार्ट सिटी बनने की ओर भी मार्ग को प्रशस्त करेंगे जो भारत सरकार के स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत होना तय है।
उन्होने बताया कि शिमला मे मिलने वाली इस फ्री वाई फ़ाई सुविधा मे 1 एम बी पी एस की स्पीड का लोग फ़ायदा उठा पाएँगे इसके लिए लोगो को अपने मोबाइल से लॉग इन करना होगा और वो ही उनकी पहचान के तौर पर पंजीकृत करना होगा ताकि फ्री वाई फ़ाई के दुरुपयोग को रोका जा सके। शिमला नगर निगम द्वारा दी जा रही इस सुविधा मे मेसर्ज ऑरा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड का सहयोग रहेगा और शिमला स्थित टेलीकाम सेवा एयरटेल टेलीकॉम और एयर टाइट प्राइवेट लिमिटेड प्रोद्योगिकी प्लेट फॉर्म देंगे
उन्होने बताया की हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
(0)