शिमला।जिला सोलन के नालागढ में साई रोड बददी के नजदीक एक भवन की छत गिरने से उसके नीचे एक व्यक्ति जिंदा दब गया। इस व्यक्ति को निकालने के लिए एनडीआरएफ,बददी पुलिस व बाकियों की मदद से निकाल लिया गया व स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा अभी साढे छह बजे के करीब हुआ हैं।
इससे पहले आज सुबह अर्की के बखालग में एक मकान में आग लग गई । इस हादसे में भी काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे में भी किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ हैं।
दाडला में मालभाडे पर अदाणी व आपरेटरों के बीच नए सिरे से कसरत शुरू,शाम तक चलती रही वार्ता कल भी रहेगी जारी
(2)