शिमला।प्रदेश विधानसभा में एकमात्र वामपंथी विधायक राकेश सिंघा ने इल्जाम लगाया हौ कि प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने को लेकर तो एक समिति बनाई गई है लेकिन प्रदेश में 102 व 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को 10 वर्षों से भी ज्यादा का समय अपनी सेवाएं देने के बाद निकाल दिया गया आज भी वह अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल कर रहे हैं । प्रदेश की जयराम सरकार लगातार उनका शोषण करती आ रही है ।
राजधानी में आयोजित संवाददाता सममेलन में सिंघा ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के वेतन में विसंगतियों दूर करने का कार्य करना चाहिए व पुरानी पेंशन बहाली की जानी चाहिए। सिंघा ने कहा कि प्रदेश में लगातार कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं व सरकार ने पिछले विधानसभा सत्र में पुरानी पेंशन को लेकर एक कमेटी तो बनाई गई लेकिन उस कमेटी की ओर से आज तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया ।
उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र ठियोग में स्कूलों को विधायक प्राथमिकता में रखने पर भी सरकार उस पैसे को नहीं दे पा रही है व उसपैसे को दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा है ।
सिंघा ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता और कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।जानबूझकर सरकार कर्मचारियों के मसलों को आगे से आगे लटका रही है।महँगाई और रोजगार देने को लेकर सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।आउटसोर्स कर्मचारियों और नएवेतनमानों को सरकार अभी भी उलझन में है।सरकार कर्मचारियों के मसलों को हल करें और आम जनता के लिए राहत देने का काम करें।उन्होंने कहा कि वह इन तमाम मसलों को विधानसभा के बजट सत्र में उठाएंगे।
(26)