शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आज 11 मरीजों ने दम तोड़ा है जबकि 376 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में कोरोना मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 26 तक पहुंच गया है । आज 722 मरीज ठीक भी हुए हैं और प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार 280 तक पहुंच गई है। आज प्रदेश में शिमला व कांगड़ा में 55-55 नए मामले सामने आए है जबकि बिलासपुर व सोलन में 52-52 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें से पांच मौतें अकेले जिला कांगड़ा में ही हुई है। कांगड़ा में 85 साल के एक मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उसे कोविड हो गयाव उसकी मौत हो गई। एक 62 साल की महिला को मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या थी कोविड होने के बाद उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और उसने दम तोड़ दिया। 82 साल के एक मरीज को किडनी से जुड़ी समस्या थी। उसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या भी थी। कोविड होने के बाद उसने भी दम तोड़ दिया। 76 साल के एक मरीज को सांस की बीमारी थी । कोविड होने के बाद उसकी भी मौत हो गई। इसे अलावा जिला में एक 85 साल की एक महिला को उच्च रक्तचाप के साथ अन्य दिक्कतें थी। कोविड होने के बाद उसकी भी मौत हो गई।
हमीरपुर में 47 साल के एक मरीज को गंभीर तौर पर कोविड न्यूमोनिया हो गया व उसने दम तोड़ दिया जबकि एक 70 साल के मरीज को कोविड न्यूमोनिया हो व उसने दम तोड़ दिया
इसके अलावा जिला शिमला में एक 42 साल की मरीज की कोविड होने के बाद मौत हुई है जबकि सोलन में कोविड न्यूमोनिया होने के बाद 76 साल की महिला ने दम तोड़ा है। ऊना में 94 साल के बुजुर्ग को कोविड हो गया व उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा बिजासपुर में 72 साल के एक मरीज की मौत हुई है।
कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 1224 मौतें हो चुकी है जबकि शिमला में 693,हमीरपुर में 318, सोलन में 332, ऊना में 275 और बिलासपुर में अब तक 94 मौतें हो चुकी हैं।
(8)