रोपड़।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाडली एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ आईआईटी रोपड़ के स्टूडेंट व स्कॉलर देश भर के उच्च्ा अध्ययन संस्थानों के स्टूडेंटस की तरह आंदोलन पर उतर गए है।ये स्टूडेंटस फेलोशिप में की गई बढ़ोतरी को अक्तूबर 2014 से देने की मांग कर रहे है। उधर,अपनी मांग को लेकर देश भर के संस्थानों के स्टूडेंटस जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर है।
आईआईटी रोपड में स्टूडेंटस ने हाथों में साइनबोर्ड लेकर कैंपस में धरना दिया और एलान किया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। स्कॉलर अभिषेक,ऋषि व तपन ने कहा कि एचआरडी मंत्रालय की ओर से 18फरवरी को फेलाशिप को लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें खामियां है,जिसका खामियाजा स्कॉलर्स को भुगतन पड़ रहा है। छात्रों ने भूख ने आज भोजन का बहिष्कार किया।
इन छात्रों के मुताबिक इस नई अधिसूचना का लाभ 1अक्तूबर 2014 के बजाय 1 फरवरी 2015 से मिलेगा।इसके अलावा जूनियर रिसर्च फेलो को सीनियर रिसर्च फेलो में होने वाली पदोन्नति को भी समाप्त कर दिया है। अब फेलो पांच साल तक एक निश्चित राशि लेने के हकदार होंगे।
इन छात्रों ने कहा कि इस 20फरवरी को बावत स्मृति ईरानी ने इस बढ़ोतरी को 1 अक्तूबर 2014 से लागू करने का आश्वासन दिया था। इन्होंने कहा कि इस तरह के आश्वासन पहले भी दिए जाते रहे है। धरना देने वालों में सागर,रघु,रघु,अनुप,जसविंदर,विंदर,पवन,विंदर,पवन,कमल,हरप्रीत समेत दर्जन स्कॉलर्स ने भाग लिया।कंटेंट व फोटो – ए चौहान
यहां देखें धरने की तस्वीरें
(0)