शिमला। हिमाचल प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारी शस्त्र प्रशिक्षण के लिए जुनगा पहुंचे।यहां पर इन्हें हथियार चलाना सिखाया जाएगा।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में चल रहे 11 सप्ताह के प्रोफेशनल प्रशिक्षण के तहत प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारी आज शस्त्र प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए फस्र्ट आर्म्ड पुलिस बटालियन, जुनगा पहुंचे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस शस्त्र प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार ने सभी अधिकारियों को शस्त्रों के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के प्रयोग के बारे में बताया।हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान के उप-नियंत्रक एवं कोर्स डारेक्टर विजय पंवर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
(1)