शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में लोकउपक्रम समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम समिति के 2011-12 एवं 2012-13 के प्रतिवेदन के ऑडिट पैरा संख्या 4.9 व 4.10 एवं 3.11 और 3.12 को ड्रॉप कर दिया गया है। समिति ने इन पैरों पर विभागीय उत्तरों पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन का मौखिक परीक्षण किया। समिति ने सम्बन्धित अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा दिए गए पैरों के उत्तरों से संतुष्ट होकर इन्हें ड्रॉप करने का निर्णय लिया ।
समिति ने एक पैरे के संबंध में महालेखाकार कार्यालय से उसका समायोजन करने का सुझाव दिया। बैठकों की अध्यक्षता आशा कुमारी ने की,वो समिति की सभापति भी है। बैठक में विरेन्द्र कंवर,बिक्रम सिंह, गोविन्द राम शर्मा, बम्बर ठाकुर, बलबीर सिंह व अनिरूद्ध सिंह ने भाग लिया। समिति की बैठक में प्रधान महालेखाकार भी उपस्थित रहे
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि अगली बैठक 2 व3 मार्च को आयोजित की जाएगी उसमें प्रधान सचिव विद्युत मौखिक साक्ष्य किया जाएंगे।
विधानसभा की कल्याण समिति की बैठकअध्यक्षता 19 फरवरी को ईश्वर दास धीमान व 20 फरवरी की बैठक की अध्यक्षता खूब राम ने की। इन बैठकों में रिखी राम कौंडल, मनोहर धीमान, यादविन्द्र गोमा, विनोद कुमार व मोहन लाल ब्राक्टा ने भाग लिया। बैठकों के दौरान समिति ने आगामी बजट सत्र के दौरान सदन में पुररू स्थापित किए जाने वाले प्रतिवेदनों का अनुमोदन किया।
(0)