शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी व आरएसएस प्रचारक व हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर गणेशी लाल हिमाचल प्रदेश के नए गवर्नर होंगे। अभी राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह को हिमाचल के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हालांकि अभी केंद्र सरकार की ओर से इस बावत कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है।समझा जा रहा है आगामी दो चार दिनों में इस बावत अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।सूत्रों के मुताबिक गणेशी लाल का नाम करीब-करीब फाइनल हो चुका है। सिरसा के रहने वाले गणेशी लाल हरियाणा में विधायक भी रह चुके है। इससे पहले कहा गया था कि मोदी सरकार में अल्प संख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद हिमाचल का गवर्नर बनाकर भेजा जा रहा है। लेकिन अब गणेशी लाल का नाम आगे किया गया है।जब तक उनके नाम कीअधिसूचना नहीं हो जाती तब तक कल्याण सिंह ही राज्यपाल का कार्यभार देखेंगे।
11 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 11 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेगा। राज्यपाल कल्याण सिंह ने बजट सत्र शुरू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 18 मार्च को बजट पेश करेंगे जबकि 2014-15 का पूरक बजट 11 मार्च को ही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पेश किया जाएगा।
विधानसभा सचिव सुंदरलाला वर्मा के मुताबिक बजट सत्र के दौरान 22 बैठकें होंगी।दो दिन प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस के लिए रखे गए है।
(0)