शिमला।हिमाचल परिवहन मंत्री जी एस बाली ने किराए बढ़ोतरी को लेकर प्राइवेट बस आपरेटरों को 26 अगस्त की दी हड़ताल की कॉल को वापस लेने का आहवान करते हुए कहा कि प्रदेश में नई परिवहन पॉलिसी लाई जा रही है।
बाली ने साफ किया कि अगर किराए में बढ़ोतरी होगी टैक्स में भी बढ़ोतरी होगी। बाली ने कहा कि प्राइवेट बस आपरेटरों की ओर से 20 से 30 प्रतिशत तक किराए कम लिए जा रहे है। ऐसे में किराए बढ़ाने के स्कोप नहीं है। बावजूद इसके उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा।
प्राइवेट बस आपरेटरों ने न्यूनतम किराया पांच रुपए करने और 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो अपनी मांगों को लेकर सचिव व निदेशक स्तर के अफसरों से बात करे। मामला नहीं सुलझता है तो वो बात करेंगे। ये पूछे जाने पर कि उन्होंने कॉल वापस नहीं ली तो सरकार क्या करेगी। उन्होंने कहा कि वो निपटने के लिए तैयार है।कॉल वापस लेना उनके हित में है।
आपरेटरों को टैक्स में रियायत दी जा रही है।पड़ोसी राज्यों से कम टैक्स लिया जा रहा है।
बाली ने निजी वाहनों में सवारियां ढोने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए आपरेटरों की मांग मान ली। इसके अलावा उन्होंने सरकार व निजी बसों में समय सारणी लगाने के निर्देश दिए व अधिकारियों को आदेश दिए कि छह महीने के भीतर इसे सुनिश्चित बनाएं।लाइसेंस ट्रेनिंग फीस कम करने की मांग पर बाली ने विचार करने का भरोसा दिया।
बाली ने कहा कि सरकारी व निजी बसों का निरीक्षण करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा ये फोर्स सभी वाहनों की चेकिंग करेगी व निरीक्षकों को सेकेंडमेंट के आधार पर लिया जाएगा।उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी बसों में यात्रियों को टिकट मिले ये सुनिश्चित करे।इस काम को टास्क फोर्स भी देखेगी।
पर्यटन स्थलों में पार्किंग मुहैया कराने का मामला मुख्यमंत्री के पास भेज दिया।
आल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर 26 अगस्त को प्रदेश में हड़ताल करने का अलटीमेटम दिया है।
शिमला में चलेंगे एसी टेंपू ट्रेवलर वोल्वों में मिलेंगे स्नेक्स
शिमला में 20 से 25 रुपए के फिक्स किराए पर एचआरटीसी की ओर से दो टेंपू ट्रेवलर चलाए जाएंगे।ये वाहन पूरे शिमला का चक्कर लगाएंगे।परिवहन मंत्री बाली ने कहा कि अगर ये प्रयोग सफल रहा तो इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।ये सेवा उन यात्रियों के लिए है जो ज्यादा पैसे दे सकते है और आरामदायक सुविधा चाहते है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वोल्वो बसों में यात्रियों को सही कीमत पर स्नेक्स दिए जाएंगे।
40 प्रतिशत चीनी प्रदेश में पहुंच गई है
जी एस बाली ने चीनी को लेकर कहा कि कुल जरूरत की 40 फीसद चीनी प्रदेश में पहुंच गई है व डिपूओं में चीनी मिलना शुरू हो गई है।20 हजार क्विंटल चीनी आ गई है। पूरा विभाग सप्लायर्स बलराम शुगर मिल के पीछे लगा है व जल्द ही पूरी चीनी यहां पहुंच जाएगी। इसके बाद नए टेंडर मंगाएं जाएंगे।
(0)