शिमला। एचआरटीसी में 500 ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी।ये फैसला निगम के बोर्ड लिया गया। परिवहन मंत्री जी एस बाली ने राजधानी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बहादुरी के राष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाले बच्चें को 25 साल तक की उम्र तक परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का सुविधा मिलेगी । सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी रियायती पास सुविधा की श्रेणी में शामिल कर दिया है।बाली ने कहा कि ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएंगी। इसकी डिस्क दो सालों तक एचआरटीसी के पास रहेगी।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में एचआरटीसी के रिटायर कर्मचारियों के दो महीने से लंबित पड़े पेंशन की राशि को भी जारी करने का फैसला लिया गया। इससे 4000 कर्मियों को राहत मिलेगी। एक करोड़ रुपए मेडिकल अलाउंस के जारी किए गए। लीव व इनकैश मेंट के लिए दो करोड़ जारी किए गए। एक करोड़ का डीए का एरियर जारी किया गया। ड्राइवर, कंडक्टर ,ट्रैफिक मैनेजर व इंस्पेकटरों के वेतनमानरों को पंजाब रोडवेज के पैटर्न पर कर दिया गया है।
बाली ने कहा कि जो स्कूल परिवहन की पांच बसों को किराए पर लेगा उसे किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी तरह अगर कोई व्यक्ति और एनजीओ 50 बसों को किराए पर लेता है तो उसे में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
बाली ने कहा कि शिमला और कांगड़ा से 7 – 17सीटर ट्रैवलर टैंपू चलाए जाएंगे जिसमें टीवी से लेकर वाशरूम की सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि 10 और वोल्वो बसें खरीदे जाएंगी।
(0)