शिमला। हिमाचल प्रदेश विधाानसभा ने पहले की तरह आज मंत्रियों , विधायकों, स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के अलावा पूर्व विधायकों के भतों में बिना कोई चर्चा किए कुछ ही पलों में एक के बाद एक संशोधन विधेयक लाकर बढ़ोतरी कर डाली। इस बढ़ोतरी से आर्थिक तंगी से जूझ रही प्रदेश की आर्थिकी पर साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का सालाना बोझ पड़ेगा।
इन भतों को बढाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सदन में ऐ के बाद एक तीन विधेयक पेश किए। जब स्पीकर ने सदन में इन पर चर्चा करने का प्रस्ताव रखा तो न चर्चा के कलिए न कोई सतापक्ष से और न ही विपक्ष से किसी ने हामी भर दी। सभी बिलों के साथ यही हुआ और कुछ ही पलों में तीनों बिल पास हो गए।
सभी मंत्रियों, विधायकों,स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के दैनिक भतों को एक हजार रुपए से डेढ हजार रुपए कर दिया है। जबकि रेलवे मेंं फ्री यात्रा की सीमा अब दो लाख रुपए निर्धारित कर दी है।अब सभी विधायकों को कंप्यूटर आपरेटर रखने के लिए 12 हजार रुपए का भता प्रति महीना दिया जाएगा।सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कार्यालय खोलने के लिए दस हजार रुपए मासिक भते का प्रावधाान किया गया है।
पूर्व विधायकों की एक लाख रुपए तक की रेलवे में फ्री यात्रा होगी। इससे पहले इन सभी के वेतन भतों में अगस्त 2013 में बढ़ोतरी की गई थी।
(0)