शिमला। हिमाचल प्रदेश केउदयोगमंत्री मुकेशअग्निहोत्री के सुरक्षा कर्मी ने राजधानी के सरकारी होटल होली उे होम में पार्किंग मेंहुए झगड़े को लेकर एक युवा पर गोली चला दी। शिमला के 103सुरंग के करीब डोगरा लॉज में रहने वाले आशीष खन्ना नामक इस युवा को आईजीएमसी में दाखिल कराया गया।
पुलिस ने मंत्री के पीएसओ पंकज शर्मा और राकेश कुमार के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन इन दोनों को अभी तक गिर फ्तार नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक आशीष खन्ना अपने चचेरे भाई का बर्थडे मनाने बीती रात को होटल होली डे होम आया था। जबये वापस जाने लगेतो पार्किंग में गाडी़ आगेपीदे करने के छोटे से मामले में इनका झगड़ा हो गया। होटल कर्मियों के मुताबिक इन युवाओं को पीटा भी गया लेकिन जब बादमें येभागने लगे तो मंत्री केपीएसओ ने अपने सर्विस रिलावल्र से गोली चला दी। माना जा रहा है कि गोली पांव में लगी।खन्ना को आईजीएमसी में दाखिल कराया गया है।
पुलिस ने मंत्री के पीएसओ और पीडब्ल्यूडी विभाग की अंबेसडर कार के ड्राइवर राकेश कुमार के पर धारा 307 लगाई है। इन दिनों प्रदेश विधानसभा चल रही है और विपक्ष को एक और मुददा मिल गया है। विपक्ष कानून और व्यवस्था पर पहले ही सरकार को लगातार घेर रहा है।
(0)