शिमला।हिमाचल केलिए मंजूर एम्स केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा की नगरी बिलासपुर में स्थापित किया जाएगा। ये फैसला प्रदेश की कांग्रेस सरकार की केबिनेट में लिया गया है। मुख्यमंत्री व वीरभद्र सिंह व नडडा के बीच पुरानी यारी है। समझा जा रहा है कि इसी यारी के चलते वीरभद्र सिंह ने नडडा का कद बढ़ाने का काम कर दिया है। साथ ही धूमल को भी इशारा कर दिया है कि वो दोनों आगे किस तरह की राजनीति करने जा रहे है।
नडडा 2017 में प्रदेश में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार है और वीरभद्र धूमल से सागर कत्था व सीडी का बदला लेना चाहते है। दोनों के निशाने पर धूमल है। सूत्रों के मुताबिक इसी के चलते एम्स को बिलासपुर में खोला जा रहा है ताकि नडडा को राजनीतिक तौर पर फायदा हो।हालांकि आड़ ये ली गबई है कि बिलासपुर सेंटर में है।केबिनेट में कहा गया कि प्रदेश के लोगों को बड़े स्तर पर लाभ पहुंचाने और पांच जिलों सोलन, मण्डी, हमीरपुर, ऊना और शिमला से निकटता को ध्यान में रखते हुए एम्स को बिलासपुर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रबार को आयोजित केबिनेट ने इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से प्राप्त आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर धर्मशाला में स्थापित करने के लिए संशोधित प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमण्डल ने पीटीए अध्यापकों के सेवाकाल में संशोधन करते हुए आठ वर्ष के स्थान पर सात वर्ष के नियमित सेवाकाल के उपरांत उनकी सेवाएं अनुबंध में परिवर्तित करने का निर्णय लिया।बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी में सभी क्रियाशील पदों को भरने और शिमला जिला की ग्राम पंचायत कोहबाग में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्तरोन्यन की स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल देहरा के प्रशासनिक नियंत्रण को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य वृत हमीरपुर से कांगड़ा जिला के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य वृत धर्मशाला को परिवर्तित करने की स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में ऊना जिला के तहसील अंब में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गगरेट का नाम बदलकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गगरेट भद्रकाली करने का निर्णय लिया है, क्योंकि वर्तमान में यह संस्थान ग्राम पंचायत भद्रकाली में चल रहा है।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री व एंडोडोंटिक्स विभाग में प्रवक्ता का एक पद भरने का निर्णय लिया। सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय शिमला में मेडिकल और शल्य विशेषज्ञ के प्रवक्ता के दो पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया है।बैठक में कांगड़ा जिला के सलियाना स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों के 33 पद सृजित करने तथा इन्हें भरने को मंजूरी प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश न्यायायिक अकादमी में सैकंेडमेंट/अनुबन्ध आधार पर दो पद वरिष्ठ आशुलिपिक तथा एक पद कनिष्ठ आशुलिपिक के सृजित करने को भी मंजूरी प्रदान की।मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य, सुरक्षा व नियामन निदेशालय में सैकंडमेंट आधार पर विधि अधिकारी का एक पद सृजित करने को भी मंजूरी दी।
(0)