शिमला।तारादेवी,शिलाई,चौपाल व चंबा में पेड़ों के कत्ल को लेकर अपनी कुर्सी पर संकट को टालने के लिए वन मंत्री ठाकुर सिंंह भरमौरी ने शिलाई के भाजपा के विधायक बलदेव सिंह तोमर के पिता और उनके चाचा को इस वन कटान में शामिल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ये संलिप्तता विभागीय जांच में सामने आई है।
भरमौरी ने कहा कि डीसी सिरमौर द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि इन लोगों द्वारा किये गये अवैध कटान से लोक निर्माण विभाग की सड़क व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की पेयजल योजना को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे आस-पास के गावों में रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है व एसपी नाहन मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कटान कार्य से लोगों के घरो को भी नुकसान पहुंचा है और कुछ पेड़ मलवे के नीचे भी दब गये हैं। उन्होंने कहा कि मलवे में पेड़ों के दबे होने के मामले की जांच अरण्यपाल नाहन को सौंपी गई है।ये पेड़ कटान भी निजी जमीन पर हुआ है जिस तरह से तारा देवी में हुआ है। हालांकि वन मंत्री ने कोई जांच रिपाेर्ट मीडिया को जारी नहीं की है।वन मंत्री ने प्रदेश में तारादेवी,चंबा के वन कटान को लेकर अभी तक कोई दावा नहीं किया है ये वन कटान भाजपाइयों ने किया है या कांग्रेसियों ने या फिर वन माफिया शामिल है।
भाजपा ने प्रदेश में हुए वन कटान को लेकर विधानसभा में भरमौरी को मंत्रिपद से हटाने की मांग की थी।लंकिन वो अभी तक अपना मंत्रिपद बचाए हुए है।
(0)