शिमला। भातरीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व उनके सांसद बेटे अनुराग ठाकुर के खिलाफ एचपीसीए मामले में एफआईआर दर्ज करने को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद अब प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी पार्थसारथी मित्रा पर धावा बोलकर उन्हें पद से हटाने की मांग की हैा है।
भाजपा के सचिव त्रिलोक जम्वाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है पी मित्रा ने चुनावों के दौरान भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे है और उन्होंने पूरी मशीनीर कांग्रेसी प्रत्याशियों को जीताने में लगा दी हैा भाजपासचिव ने कहा कि इसकी जीती जागती मिसाल हाल ही में धूमल व अनुराग के खिलाफ अदालत में दायर चार्जशीट है । उन्होंने कहा कि धूमल सरकार में मित्रा जब वितीय आयुक्त राजस्व थे तो उन्होंने एचपीसीए को लीज पर दी गई जमीन को लेकर लोगों को शिकायत करने के लिए उकसाया।हालांकि इसके बारे में कोई सबूत नहीं दिया है।
जम्वाल ने कहा कि अब वह होम सेक्रेटरी व चीफ सेक्रेटरी दोनों हैा विजीलेंस ने उन्हें एचपीसीए मामले में छह सौ पन्नौ के चार्जशीट भेजी जिसे उन्होंनेकुछ ही घंटों में निपटा कर धूमल व अनुराग के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दिलाने का काम कर दिया। और उसके बाद ये फाइल चीफ सेक्रेटरी को भेज दी।चीफ सेक्रेटरी भी वो खुद ही हैा
यही नहीं आईएएस एसोसिएशन की बैठक में भी उन्होंने अफसरों से कहा कि वो सरकार के खिलाफ कोई प्रस्ताव पारित न करे ा अफसरों का काम जो सरकार बोले वो ही करना है । उन्होंने अफसरों को कुछ ऐसा वैसा करने को लेकर धमकाया भी इस बैठक प्रदेश के मुख्य चुनावअधिकारी नरेंद्र चौहान भी मौजूद थे। इस वाक्ये को उनसे भी तसदीक कराया जा सकता है। भाजपा ने मुख्य चुनाय आयुक्त से मित्रा को तुरंत हटाने की मांग की है।
(0)