शिमला। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मोदी को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि उन्हें डर है कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो देश की लड़कियों का क्या होगा। वो क्या करेंगे कुछ नहीं कह सकते।उन्होंने कहा कि गुजरात का सीएम रहते मोदी ने एक लड़की के पीछे गुप्त लोग लगा दिए। उसके फोन टेप किए गए।पीएम बनने पर वो किस किस के फोन टेप करेंगे।शिंदे शिमला में पत्रकार सम्मेलन में बोल रहे थे।उनके साथ केबिनेट मंत्री विदया स्टोक्स व कांग्रेस पार्टी के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी भी थे।
चैन्नई में हुए बम धमाकों को मोदीकी रैली से जोड़ने के बीजेपी के क्यासों को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की जान को कोई खतरा नहीं है। ये धमाके उनके लिए नहीं किए गए थे।मोदी को लेकर जो भी इनपुट केंद्र को मिले है उन पर ध्यान रखा गया है ।
शिंदे ने कहा कि मोदी ने दाउद को लेकर दिए उनके बयान पर हल्ला मचाया है। लेकिन वो भूल गए कि एनडीए की सरकार ने 1999 में कहा था कि केंद्र में अगर एनडीए की सरकार बनी तो वो दाउद को घ्सीटते हुए ले आएंगे । 2003तक केंद्र में अटल सरकार रही दाउद का कहीं कोई पता नहीं लगा।उन्होंने मोदी के चाय वाले मामले पर कहा कि मोदी झूठ बोलते है।कहीं बोलतेहै वो अहमदाबाद में चाय बेचते थे और कभी बोलते थे कि वो रेल में खचाय बेचते थे। एक बार उनसे गिलास टूट गया तो उन्हें थप्प्ड़ मारे गए ।उन्होंने अपनी जेब से 12 आने भरे। शिंदे कहा कि ये सग गप्प के सिवाकुछ नहींहै।जो व्यक्ति झूठ बोलताहैदेश उनके पीछे नहीं भागता।
जयललिता पर निशाना
चैन्नई रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाकों को लेकर उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर सहयोग न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार मामले की जांच के लिए एनआईए की टीम भेजना चाहती थी लेकिन तमिलनाडु की सीएम ने इंकार कर दिया। उन्हें भरोसा है कि सीबी सीआईडी जांच कर लेगी। शिंदे ने कहा कि एनआईए की टीम को डाटा एकत्रित करने भेजा गया है। सीएम सहयोग मांगेगी तो दिया जाएगा।
असम भेजी दस कंपनियां
असम के कोकराझार में दस लोगों की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि ये आंतकी हमला नहीं है। अल्पसंख्यकों को मारा गया है। पहले भी इस तरह के हमले हुए है। पैरा मिलिट्री बलों की दस कंपनियां भेज दी गई है,और जरूरत होगी तो भेज दी जाएगी। कश्मीर में घुसपैठ कम हुई है।पाकिस्तान अगर हमारी जमीन पर कब्जा करेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
चीन सीमा पर चल रहा बड़ा काम
शिंदे ने कहा कि भारत की ओर से कश्मीर से लेकर प्योंगयंग तक काम किया जा रहा है।बार्डर की क्लोजिंग का काम चल रहा है। चीन को खुला नहीं छोड़ा गया है।उन्होंने यूपीए सरकार के घोटालों पर कहा िक जांच चल रही है।
बीबीएमबी पर कमेटी
बीबीएमबी के मसले पर उन्होंने कहा िक केंद्र सरकार इस मसले पर विचार कर रहीहै। ये अकेला हिमाचल का ही मामला नहीं है पंजाब व राजस्थानसे से भी ये मामला जुड़ा हुआ है।
(3)