शिमला।हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी शाहपुर के स्कूल आफ जर्नालिज्म मास कम्यूनिकेशन के न्यू मीडिया ने अपने एजुकेशनल टूअर के दौरान कबाइली क्षेत्र किन्नौर के चितकुल,सांगला और रक्षम के सामाजिक–सांस्कृतिक विरासत पर एक आडियो वीडियो ट्रैवलॉग,लघु फिल्म और फोटो फीचर तैयार किया।
पांच दिवसीय एजुकेशनल टूअर में फेकल्टी के अलावा 29 छात्रों ने शिरकत की।टूअर का आयोजन स्कूल के डा0 अर्चना कटोच और कुलदीप सिंह ने किया। न्यू मीडिया स्कूल के डीन मनुकुंडा रबिंद्रनाथ ने कहा कि इस तरह के टूअर से छात्रों को व्यवहारिक जानकरी मिलती हैा इस दौरान छात्रों ने ये भी सीखा कि कबाइली क्षेत्रों के सामाजिक सांस्कृतिक जीवन पर किस तरह की स्टोरीज की जा सकती है।
(0)