चंडीगढ़।हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के पांचवे आम चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर टालमटोल करने वाली भाजपा को सबक सिखाने के लिए हरियाणा की जनता के पास यह एक बेहतरीन अवसर है। मंगलवार को पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बादअपनी प्रतिक्रिया में तंवर ने कहा कि भाजपा ने सरकार बनने के बाद ही पंचायतों को कमजोर करने का काम किया। कांग्रेस सरकार के समय पंचायतों को मिली वित्तीय शक्तियों के मामले में भी वर्तमान भाजपा सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण रहा है। पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता तय करने का मामला भी भाजपा की संकीर्ण सोच को दिखाता है।
पंचायत चुनावों में बांटने की नीति के तहत भाजपा ने बैकडोर से शैक्षणिक योग्यता का सहारा लिया है। भाजपा के जब सभी विधायक दसवीं पास नहीं तो पंचायत चुनाव में योग्यता तय करने के मामले में नैतिकता को तिलांजलि दे दी। न्यायालय में विचाराधीन इस मामले में भाजपा सरकार ने बहस की बजाए मुद्दे से भागने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान केंद्र और हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के उपरांत गांव और गरीब विरोधी फैसलों का बदला लेने का राज्य की जनता के पास यह एक अच्छा अवसर है। इन चुनावों में भाजपा समर्थक उम्मीदवारों की हार तय है। जिसके चलते भाजपा यह चुनाव टालती आ रही थी।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि इन चुनावों में हरियाणावासी एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ भागीदारी करें और आपसी भाईचारा व सदभाव बनाए रखे। इन चुनावों में सभी वर्गों के लोग बढ़.चढ़ कर मतदान करें और ग्राम सुराज की परिकल्पना को मजबूत बनाए।
(1)