शिमला। ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में 7 अक्तूबर से शुरू होने वाले शास्त्रीय संगीत महोत्सव देश के ख्यात संगीतज्ञ शामिल होंगे। उत्सव के पहले दिन 7 अक्तूबर सुविख्यात बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरासिया व 8 अक्तूबर को सुप्रसिद्ध संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा अपनी प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
उत्सव की तीसरी संध्या में 9 अक्तूबर को सुविख्यात शास्त्रीय गायक पंडित उल्लास काशल्कर और 10 अक्तूबर को चौथी संध्या मशहूर सितार वादक निशात खान अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि महोत्सव की अन्तिम संध्या 11 अक्तूबर को सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज आत्मा को सूकून देने वाली अपनी गायकी से महोत्सव को चार चांद लगाएंगे।
भाषा एवं संस्कृति विभाग की सचिव अनुराधा ठाकुर ने यह जानकारी आज यहां ‘शिमला शास्त्रीय संगीत महोत्सव’ के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
(13)