मंडी।पड्डल मैदान में सोमवार सुबह स्टेट बैंक त्रिवेंद्रम ;केरल और 14 जीसीटी सुबाथू के बीच खेले गए मैच में एसबीटी त्रिवेंद्रम नेकेरल को 2.0 से हरा दिया। त्रिवेंद्रम की ओर से शाजीर पीएम ने दोनों गोल किए। उसने मैच के 40वें तथा 86वें मिनट में गोल करके टीम को अगले दौर में पहुंचाया।
दूसरा मैच मेजबान ग्रीनलैंड क्लब मंडी तथा राजकोट इलेवन गुजरात के बीच खेला गया। राजकोट इलेवन ने मेजबान ग्रीनलैंड को 3.1 से पराजित कर मंडी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। राजकोट की ओर से जॉल ने 24वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया। गोल करते ही राजकोट की ओर से खेल रहे केनिया के विदेशी खिलाडिय़ों को कैरेबियाई डांस से दर्शकों का मनोरंजन किया। विदेशी खिलाडिय़ों का डांस तथा उनकी खेल भावना से हर कोई प्रभावित नजर आया। मैच के 32वें मिनट में राजकोट के जॉनसन ने दूसरा गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद एबलेंडर ने 56वें मिनट में गोल करके टीम को अजेय बढ़त दिला दी। ग्रीनलैंड की ओर से एकमात्र गोल अर्जुन ने मैच के 60वें मिनट में किया।
पहले शनिवार शाम हिमाचल प्रदेश की टीम ने विनय क्लब चैन्नई को एकतरफा मुकाबले में 12.1 से करारी शिकस्त दी। इस पूरे मुकाबले में हिमाचल की टीम विनय क्लब पर हावी रही। हिमाचल की ओर से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आकिब जावेद तथा चंदन ने चार.चार गोल दागे। आकिब ने मैच के 26वेंए 31वेंए 44वें तथा 79वें मिनट में तथा चंदन ने 30वेंए 45वेंए 52वें और 85वें मिनट में टीम के लिए गोल किए। विक्रांत राणा ने मैच के 7वें मिनट में ही पहला गोल करके टीम के इरादे जाहिर कर दिए। इसके अलावा राजेंद्र ने 44वेंए हतेंद्र ठाकुर ने 70वें मिनट में व राकेश ने 90वें मिनट में गोल किया। विनय क्लब चैन्नई की ओर से एकमात्र गोल जेण्शंदेश वीर ने मैच के 78वें मिनट में गोल किया।
मैच में मिल्क फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चेतराम ठाकुर विशेष तौर पर टीमों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पड्डल में फुटबॉल के जरिए पूरे देश के उदयीमान खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। देश तथा विदेश से आए खिलाडिय़ों को इस खेल उत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरी अवसर मिला है। इसके अलावा पूर्व विधायक व हिमको फेड के निदेशक शिवलाल व युवा कांग्रेस के मंडी संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष संजू डोगरा ने भी खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया।
(0)