शिमला। जिला सोलन के वाकनाघाट में पुलिस ने एक होटल पर छापा मार कर सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ कर चार कॉलगर्ल्ज समेत आठ लोगों को काबू किया है।पकड़ी गई इन कॉलगर्ल्ज में से दो कुछ अरसा पहले शोघाी में छापेमारी में पकड़ी गई थी।ये कॉलगर्ल्ज पंजाब केलुधियाना की रहने वाली है।होटल का मालिक प मैनेजर फरार हो गए है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।इस पर डीएसपी वी सी नेगी की कमान में पुलिस टीम ने होटल मुदगिल पर रेड डाली और चारमहिलाओं समेत आठ लोगों को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पुरुषों में से दो बांग्लादेश के है जो यहां पर टूरिस्ट वीजा पर आए था जबकि दो हरियाणा के है।पुलिस के मुताबिक को सभी आठ लोगों को एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के दोनों युवा पहले मनाली गए और यहां मंगलवार को ही पहुंचे।
(5)