शिमला।राज्य के पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी के जिगरी दोस्तो पूर्व आइएएस अधिकारी व अतिरिक्त मुख्या सचिव रहे दीपक सानन उनके बेटे व बेटी व अन्योंि के खिलाफ सुन्नी में पूर्ण बंदी का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज हुआ है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188,269 और आपदा अधिनियम की धारा 51 के तहत लोगों के दबाव में मामला दर्ज हुआ है।
आज दोपहर को सुन्नी के खटनोल ग्राम पंचायत से होकर शाली टिब्बाड मंदिर की ओर जा रही दो गाडि़यों को स्था नीय लोगों ने रोक लिया । स्थानीय लोगों ने कफर्यू के दौरान इस तरह बेखौफ होकर निकल रही इन गाडि़यों को रोक कर जब पूछताछ की तो पता चला कि इनमें से एक गाड़ी एचपी 63 सी 0069 बुलेरों में प्रदेश के पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक सानन व उनकी बेटी के अलावा दो अन्ययलोग सवार थे जबकि दूसरी गाड़ी एचआर 16बीजेड 1312 पोजेरो में दीपक सानन का बेटा अनिल व अन्य लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों व इनके बीच कुछ बहस हो गई और स्थानीय लोग इन्हें पुलिस थाने सुन्नी में ले आए।यहां पर पता चला कि सानन व ये लोग शाली का टिब्बा मंदिर में भीमाकाली माता के दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन लोगों की ओर से पकड़ने पर पुलिस दबाव में आ गई और पुलिस को लोगों के दबाव में आकर मामला दर्ज करना पड़ा । कई घंटों तक सुन्नी थाना में रहने बाद से लोग देर शाम को शिमला की ओर रवाना हो गए है।
हालाकि मंदिर जाना कोई गुनाह नहीं है,लेकिन ये पूर्णबंदी व कफ्र्यू के उल्लंघन का मामला बन गया है।प्रदेश में इन दिनों रसूखदारों के आने -जाने पर किसी तरह की पांबदी न होने का मामला सुर्खियों में हैं।
इससे पहले भाजपा के दो सांसद किश्ना कपूर और रामस्वरूप शर्मा दिल्ली से अपने अपने संसदीय हलके में पहुंच चुके है। एसपी किन्नौंर के बच्चोंन का दिल्लील से किन्नौर पहुंचना अभी पुलिस मुख्यालय के लिए मुश्किलें में डाले हुए है और अब पुलिस महानिदेशक के दोस्ताेें का ये मामला सामने आ गया है।
(20)