शिमला। कांग्रेस पार्टी एक अक्तूबर को राजधानी में देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर चिंतन करेगी व मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का पर्दाफाश करेगी। ।
इस बावत पार्टी की ओर से आयोजित किए जाने वाले चिंतन शिविर में कांग्रेस कार्य समिति की सदस्य व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल,राज्य सभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सहप्रभारी गुरुकिरत सिंह,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री खास तौर पर शिरकत करेंगे और मोदी सरकार के मुख्य वक्ता होंगे।पार्टी महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि इन तमाम बड़े नेताओं के अलावा और कई कांग्रेस के नेताओं को भी इस चिंतन में आमंत्रित किया गया है।
आलाकमान के निर्देशों पर आयोजित किए जा रहे इस चिंतन शिविर में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों के अतिरिक्त महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,सेवादल,इंटक के तमाम पदाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है।
किमटा ने कहा कि केंद्र में भाजपा नेतृत्व मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण आज देश में आर्थिक मंदी बढ़ती जा रही है जो अति चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि इस चिंतन शिविर में प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं के अतिरिक्त बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है।शिविर के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,राज्य के कांग्रेस नेताओं के अतिरिक्त जिला व ब्लॉक के अध्यक्ष के साथ -साथ पार्टी के सभी अग्रणी संगठनों के प्रमुख राज भवन तक मार्च करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगे।
(1)