शिमला । नगर निगम शिमला में वामपंथी महिला पार्षदों कांता सुयाल और दीक्षा ठाकुर ने 17 तारीख को को टूटीकडी के नज़दीक बन रहे बहुमंजिले पार्किंग स्थल के पर्यटन विभाग द्वारा किए गये शिलान्यास पर अपनी आपत्ति जाहिर की है।इन दोनों महिला पार्षदों ने सवाल किया कि विभाग ने किस आधार पर पार्किंग स्थल के शिलान्यास में नगर निगम शिमला और निगम के चुने हुए प्रतिनिधियोंकी अनदेखी की। जबकि ये परियोजना ही नगर निगम शिमला की है सिर्फ़ क्रियान्वयन पर्यटक विकास बोर्ड द्वारा किया जाना है।
इन दोनों ने कहा कि विभाग की ओर से निगम क्षेत्र के भीतर निगम की पार्किंग के शिलान्यास कार्यक्रम से निगम के पार्षद को ही अनदेखा नही किया बल्कि निगम के महापौर, उप महापौर और निगम के प्रशासनिक अधिकारीओं से भी इस बाबत बात नही की गयी और अपने स्तर पर शिलान्यास का कार्यक्रम तय किया जबकि ये परियोजना ही नगर निगम की है ।
वामपंथी पार्षद कांता सुयाल और दीक्षा ठाकुर ने कहा कि जुलाई 2014 को निगम द्वारा इस परियोजना को बनाने हेतु पर्यटन विभाग को कहा गया ऐसे में बिना नगर निगम की सहमति से या निगम से बिना बात किए परियोजना स्थल की आधारशिला रखने का कार्यक्रम पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा तय करना गलत है।
उन्होंने कहा कि उम्मीद करते है क़ि प्रदेश की सरकार सविधान के 74वे संशोधन की मूल भावना को समझते हुए स्थानीए शहरी निकायों के कार्यो मे हस्तक्षेप नही करेगी।
(0)