शिमला।हिमाचल प्रदेश स्टेट कोआप्रेटिव बैंक उपभोक्ताओं के लिए रुपेय केसीसी डेबिट कार्ड लांच करने वाला देश का पहला कोआप्रेटिव बैंक बन गया है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को इसकी लांचिंग करते हुए कहा कि इस तरह की सुविधाओं से लैस बैंक की अधिक शाखाएं राज्य के दूरदराज इलाकों में खोलने की जरूरत है ताकि किसानों को उनके घर द्वार पर सुविधाएं मिल सके।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बैंक की चार नई शाखाओं और नौ एक्स्टेंशन केंद्रों को खोला जाएगा।इस मौके पर बैंक के अध्यक्ष हर्ष महाजन ने कहा कि बैंक प्रदेश के किसानों और बागवानों को हरसंभव मदद मुहैया करा रहा है।
(0)