नई दिल्ली, 15 मार्च: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लेखा शास्त्र (Accountancy) के परीक्ष पत्र के लीक होने से मना किया है। इस विषय के पेपर के लीक होने के बारे में बोर्ड ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। साथ बोर्ड के प्रवक्ता ने यह कहा कि परीक्षा पेपर के लिफाफों पर लगी मोहरें बिल्कुल सही पाई गईं हैं।
शिक्षा बोर्ड ने कहा कि पेपर लीक होने की यह बात कुछ शरारती लोगों ने सोशल मीडिया पर फैलाई थीं। बोर्ड की छवी को खराब करने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकार की अफवाहों से बोर्ड सख्ती से निपटेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिशोधिया ने शिक्षा निदेशक को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। सिशोधिया ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो सके।
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर इस विषय के पेपर की प्रतिलिपि साझा की जा रही थी और उसमें परीक्षा में आए प्रश्नों की भांति ही प्रश्न थे।
साभार एजेंसी
(0)